13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों को मार डालेगी महगांई

भाजपा नगर इकाई की बैठक में जिला मंत्री ने कहा गोड्डा : शहर के लोहिया नगर में मंगलवार को भाजपा नगर इकाई की बैठक नगर अध्यक्ष शिव राम जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान संगठन मजबूती को लेकर चर्चा हुई. श्री जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को नगर क्षेत्र में भ्रमण कर नये कार्यकर्ताओं को अधिक […]

भाजपा नगर इकाई की बैठक में जिला मंत्री ने कहा

गोड्डा : शहर के लोहिया नगर में मंगलवार को भाजपा नगर इकाई की बैठक नगर अध्यक्ष शिव राम जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान संगठन मजबूती को लेकर चर्चा हुई. श्री जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को नगर क्षेत्र में भ्रमण कर नये कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक जोड़ने की बात कही.

महिलाएं महंगाई की मार से ग्रसित : सुंदर मणी

भाजपा नगर इकाई महिलाओं की समस्याओं को घर-घर जाकर उठा रही है. जिला मंत्री सुंदर मणी देवी ने कहा आज के परिवेश में सभी महिलाएं महंगाई की मार से ग्रसित है. इससे निजात पाने के लिए महिलाओं ने कमर कस ली है. उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस की सरकार को सत्ता से हटाकर ही महंगाई पर रोक लगाना है.

आने वाले समय में नरेंद्र मोदी को भारी मतो से जीता कर केंद्र में सरकार बना कर देश से महंगाई व भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जा सकता है. वहीं, भाजपा नेत्री उगिया देवी ने कहा महंगाई से हमारे बच्चे अच्छे कपड़े नहीं पहन पा रहे है. बच्चों को पेट भर भोजन भी नसीब नहीं हो रहा है. जनता इस सरकार से उब चुकी है. आने वाले समय में पब्लिक इस सरकार को जवाब देगी.

यूपीए की भ्रष्ट सरकार से जनता को चाहिए निजात : शिवराम

नगर अध्यक्ष शिवराम जायसवाल ने कहा यूपीए की भ्रष्ट सरकार से जनता निजात चाहती है. आने वाले चुनाव में जनता भ्रष्ट केंद्र सरकार से मुक्ति पाना चाहती है.मौके पर अंजू देवी दास, उपासना देवी, सुनैना देवी, जयमंती देवी, बेबी कुमारी, उमा देवी, अष्टमा देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें