राज्य स्तरीय विद्यालय सिलंबन प्रतियोगिता का
गोड्डा : गांधी मैदान में सोमवार को राज्य स्तरीय सिलंबन खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ. दो दिनों तक गोड्डावासियों ने नये खेल का आनंद उठाया वहीं राज्य भर से पहुंचे खिलाड़ियों ने एक से बढ़ कर एक प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. डीसी के रवि कुमार ने सोमवार को फाइनल मैच का उद्घाटन किया.
खेल में राजधानी रांची, रामगढ़ व साहिबगंज के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. इसके अलावा गढ़वा, गुमला, गिरिडीह व लोहरदगा जिला के खिलाड़ी ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया.
अलग-अलग ने टीमों ने लहराया परचम
सिलंबन खेल में मुख्य तौर पर तीन वर्गो के खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई. इससे सभी ग्रुप के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बदौलत परचम लहराया है. छोटे छोटे खिलाड़ी ने भी सिंगल स्टीक व डबल स्टीक खेल में दाव पेंच दिखाकर लोगों का मन मोह लिया.
अंडर 14 बालक वर्ग में रांची का कब्जा
सिलंबन खेल के अंडर 14 बालक वर्ग के खिताब पर रांची ने कब्जा जमाया है. जबकि दूसरे स्थान पर गुमला व तीसरे स्थान पर साहिबगंज का रहा. वहीं, बालिका वर्ग में साहिबगंज टीम चैंपियन रही. दूसरे स्थान पर गढ़वा, तीसरे स्थान पर रांची की टीम रही.
अंडर 17 बालक वर्ग में रामगढ़ का दबदबा
अंडर 17 बालक वर्ग में रामगढ़ टीम का कब्जा रहा. साहिबगंज व रांची दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. बालिका वर्ग में रांची ने कब्जा किया. दूसरे स्थान पर साहिबगंज व तीसरे स्थान पर गिरिडीह ने परचम लहराया.
अंडर 19 बालक वर्ग में रांची का परचम
अंडर 19 वर्ग बालक वर्ग पर रांची ने कब्जा किया. दूसरे स्थान पर गुमला व तीसरे स्थान पर साहिबगंज टीम रही. वहीं, बालिका वर्ग में गुमला ने कब्जा किया है. जबकि दूसरे स्थान पर साहिबगंज व तीसरे स्थान पर लोहरदगा की टीम रही.
डीसी ने किया पुरस्कृत
देर शाम फाइनल मैच समाप्त होने पर भारत सिलंबन संघ अध्यक्ष डीसी के रवि कुमार ने सफल खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. महासचिव भोला प्रसाद सिंह ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार मेडल देकर सम्मानित किया. पहली बार सिलंबन खेल में झारखंड के खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाकर आयोजन की गरीमा को बढ़ाने का काम किया है. डीसी श्री कुमार ने कहा कि गोड्डा गांधी मैदान में सिलंबन खेल का सफलता पूर्वक संचालन किया गया. इस सफलता के पात्र मैच रेफरी है.
जिन्होने सफलता पूर्वक सभी मैचों का संचालन कर आयोजन को सफल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर नवल किशोर झा, राहुल सत्काम आदि उपस्थित थे.