गोड्डा : जिले में शीतलहरी व ठंड से जन-जीवन अस्त व्यस्त है. लगातार तापमान में गिरावट जारी है. गुरुवार को तापमान गिर कर आठ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जबकि दो दिन पहले जिले का तापमान 8.5 डिग्री था. गुरूवार को दिन भर धूप नहीं निकली. इस कारण लोग अपने-अपने घराें में ही दुबके रहे. शहर में भी वाहनाें की कम आवाजाही दिखी. कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रशासन संवेदनशील नहीं दिख रहा है.
आश्वासन के 36 घंटे बाद भी व्यवस्था निष्क्रिय
एक ओर कड़ाके के ठंड में गरीब व जरूरतमंद लोग किसी तरह रात गुजारने को विवश हैं वहीं प्रशासन के कानों तक जूं तक नहीं रेंग रहा है. मंगलवार को एसडीओ ने अलाव की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था. लेकिन 36 घंटे बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.