गोड्डा : नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने राशन कार्ड की विसंगतियों को दूर की गुहार सरकार से लगायी है. नगर अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पारिवारिक राशन कार्ड को लेकर लोगों के मन में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. जिन लोगों को अब तक राशन कार्ड नहीं मिला है. उनके मन में आक्राेश है.
Advertisement
राशन कार्ड की विसंगतियां दूर हो
गोड्डा : नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने राशन कार्ड की विसंगतियों को दूर की गुहार सरकार से लगायी है. नगर अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पारिवारिक राशन कार्ड को लेकर लोगों के मन में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. जिन लोगों को अब तक राशन कार्ड नहीं मिला है. उनके मन […]
श्री सिंह ने कहा कि सुविधाओं में भिन्नता हो, जो लोग खाद्य सुरक्षा के दायरे में नहीं आते हैं, सरकार उन्हें अलग तरह का राशन कार्ड उपलब्ध कराये. सामान्य लोगों को पुराने राशन कार्ड पर केरासिन उपलब्ध नहीं होने से परेशानी हो रही है. ऐसी स्थिति में नया राशन कार्ड उपलब्ध होने तक पुराने कार्ड पर ही केरासिन उपलब्ध कराने की व्यवस्था सरकार से करने की मांग की है.
वार्ड नंबर 12 के लाभुकों को आवेदन जमा करने की अपील
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के राशन कार्ड के छुटे लाभुकों को आवेदन जमा करने की अपील वार्ड पार्षद कंचन कुमारी सहाय ने की है. उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वार्ड के सभी एपीएल बीपीएल लाभुक परिवारों को लाभ मिलना है. 31 दिसंबर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement