मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के ईटहरी पंचायत अंतर्गत कुमरडोय गांव में करंट लगने से वैजनाथ साह (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए मेहरमा सीएचसी में भरती कराया. इस दौरान रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि वैजनाथ साह कुमरडोय गांव स्थित अपने घर के छत ढलाई कार्य में छड़ बिछाने का कार्य कर रहा था.
घर की छत के ऊपर से हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक बुरी तरह से झुलस गया. अस्पताल ले जाने के क्रम ही युवक की मौत हो गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.