27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?????? ??? ?? ????? ?? ???? ?? ???? ???? ?? ???

ओके::गेरूवा नदी के घाटों से बालू के अवैध उठाव पर रोक -पंद्रह दिन पहले ही क्लियरेंस समिति ने शिकायतकर्ता द्वारा दायर मामले के बाद लगायी रोक -बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग प्रतिनिधि, गोड्डा जिले में गेरूवा नदी के घाटों से बालू उठाव को रोक लगाने का निर्देश पर्यावरणीय क्लियरेंस समिति ने दिया है. […]

ओके::गेरूवा नदी के घाटों से बालू के अवैध उठाव पर रोक -पंद्रह दिन पहले ही क्लियरेंस समिति ने शिकायतकर्ता द्वारा दायर मामले के बाद लगायी रोक -बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग प्रतिनिधि, गोड्डा जिले में गेरूवा नदी के घाटों से बालू उठाव को रोक लगाने का निर्देश पर्यावरणीय क्लियरेंस समिति ने दिया है. शिकायतकर्ता ने बालू उठाव पर रोक लगाने को लेकर मामला दायर कराया था. जिसके बाद बालू उठाव को लेकर जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र को सस्पेंड करते हुये समिति ने क्लियरेंस को वापस ले लिया है तथा बालू उठाव पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. इन घाटों में मुख्यत: गेरूवा नदी पर अवस्थित घाट को प्रमुखता से इस सूची में रखा गया है. इन घाटों में बसंतराय के राहा पंचायत का बालू घाट, खुर्द डुमरिया गांव का बालू घाट, गोरगम्मा, रामकोल, कोरियाना आदि बालू घाट से बालू के उठाव पर रोक लगायी गयी है. इन घाटों से बालू उठाव अवैध है तथा रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर संबंधित जिले में क्लियरेंस समिति के निर्देश के बावजूद भी नियमत: जहां बालू उठाव पर अब तक रोक लग जानी चाहिए थी वह अभी तक नहीं हुआ है. बल्कि धड़ल्ले से बालू का उठाव जारी है.बंदोबस्तधारियों ने भी रोक लगाने की मांग खनन पदाधिकारी से की इस मामले को लेकर ही नारायणपुर घाट के बंदोबस्तधारी मंडल ट्रेडर्स ने इन घाटों पर हो रहे अवैध उठाव पर रोक लगाने की मांग की है. बताया कि राहा सहित गोरगम्मा व कोरियाना आदि घाटों से बालू का उठाव गलत रूप से हो रहा है. यदि इन घाटों से उठाव पर रोक नहीं लगायी जाती है तो इसको लेकर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा. मामले से संबंधित कुल आठ घाटों की फाइलों को उपायुक्त के समक्ष विचार के लिए भेजी गयी है. पूर्व में चार घाट को बंद करने का आदेश था. बाद में अन्य चार घाटों का आदेश आने के बाद इन घाटों से बालू उठाव पर रोक लगाने की कार्रवाई के लिए फाइल भेजी गयी है. आदेश मिलने के बाद कार्रवाई होगी. -रामनाथ राय, जिला खनन पदाधिकारी, गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें