Advertisement
विस में उठा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनियमितता का मुद्दा
हनवारा : महगामा विधायक अशोक भगत ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ध्यानाकर्षन प्रस्ताव लाकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में बरती अनियमितता को लेकर सवाल उठाया है. श्री भगत ने सवाल किया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में काफी गड़बड़ी है. वाजिव परिवारों को इसका हक नहीं मिल रहा है. कहा कि यह गड़बड़ी सभी […]
हनवारा : महगामा विधायक अशोक भगत ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ध्यानाकर्षन प्रस्ताव लाकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में बरती अनियमितता को लेकर सवाल उठाया है.
श्री भगत ने सवाल किया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में काफी गड़बड़ी है. वाजिव परिवारों को इसका हक नहीं मिल रहा है. कहा कि यह गड़बड़ी सभी प्रखंडों में की गयी है. बताया कि कई परिवारों में प्रत्येक सदस्यों के नाम पर राशन कार्ड आवंटित कर दिया गया है. जबकि अधिसंख्य जरूरतमंद परिवारों को इसका लाभ नहीं मिला है.
प्रस्ताव के माध्यम से विस स्पीकर को यह भी बताया कि नया राशन कार्ड नहीं मिलने से जरूरतमंद परिवारों को केरोसिन का वितरण नहीं हो पाया है. जबकि इसकी आवश्यकता सभी को है. स्पीकर से इस बाबत ध्यान देते हुये सभी को केरोसिन का आवंटन सुनिश्चित करने, इसके अलावे जरूरतमंद लाभुकों को राशन कार्ड देने एवं फर्जी तरीके से राशन कार्ड मिल चुके लाभुकों का नाम सूची से हटाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement