13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???: ????? ??????? ?? ?????? ?? ???? ?????

ओके: ब्रेन मलेरिया से बालिका की हालत गंभीरफ्लैग-रोके नहीं नहीं रूक रहा जिले में मलेरिया का कहर- जनवरी से अब तक 4712 रोगी मिले-पिछले माह 655 मलेरिया के रोगियों को किया गया चिह्नित तस्वीर: 22 ब्रेन मलेरिया से पीड़ित बालिका, 23 दवा दिखाते स्वास्थ्य कर्मीनगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा जिला में मलेरिया व ब्रेन मलेरिया का कहर […]

ओके: ब्रेन मलेरिया से बालिका की हालत गंभीरफ्लैग-रोके नहीं नहीं रूक रहा जिले में मलेरिया का कहर- जनवरी से अब तक 4712 रोगी मिले-पिछले माह 655 मलेरिया के रोगियों को किया गया चिह्नित तस्वीर: 22 ब्रेन मलेरिया से पीड़ित बालिका, 23 दवा दिखाते स्वास्थ्य कर्मीनगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा जिला में मलेरिया व ब्रेन मलेरिया का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में रोजना मलेरिया के नये रोगी चिह्नित किये जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी से नवंबर माह तक 4712 मलेरिया व ब्रेन मलेरिया के रोगी मिले हैं. इनमें से ब्रेन मलेरिया के सर्वाधिक 3599 तथा मलेरिया के 1113 रोगियों को चिह्नित किया गया है. इन रोगियों का इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में किया गया है. शुक्रवार को सदर अस्पताल में ब्रेन मलेरिया से ग्रसित दुलारी कुमारी (13 वर्ष) को इलाज के लिए भरती कराया गया. पोड़ैयाहाट प्रखंड के सरबिंधा गांव निवासी सुरेश मड़ैया की पुत्री दुलारी का पूर्व में गांव में ही झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा था. जिससे हालत और भी बिगड़ गयी. गांव में मलेरिया की जगह झोलाछाप डॉक्टर टाइफाइड का इलाज कर रहे थे. नवंबर माह में मिले 655 मलेरिया रोगीस्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले माह नवंबर माह में 655 रोगी मिले हैं. जिसमें ब्रेन मलेरिया के 499 व मलेरिया के 156 रोगियों को चिह्नित किया गया है. इन प्रखंडों से मिले मलेरिया रोगीप्रखंड मलेरिया ब्रेन मलेरियागोड्डा 02 10पथरगामा 07 00महागामा 06 32मेहरमा 32 01बोआरीजोर 11 48ठाकुरगंगटी 02 02पोड़ैयाहाट 02 00सुंदरपहाड़ी 55 366सदर अस्पताल 11 50—————————जनवरी से नवंबर माह के बीच 4712 मलेरिया रोगियों को चिह्नित किया गया. जिनका इलाज किया गया. एनभीबीडीसीपी द्वारा पर्याप्त मात्रा में मलेरिया की दवा उपलब्ध करायी गयी है. जिस्ट कंपनी की दवा कीट सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है. जो प्राइवेट स्तर पर नहीं मिल सकती है. दवा कीट ब्रेन मलेरिया के रोगियों के लिए रामबाण है. जिससे रोगी पुरी तरह से ठीक होते हैं.- रमेश कुमार सिंह, जिला मलेरिया सलाहकार, मलेरिया विभाग गोड्डा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें