गोड्डा : समाहरणालय के सभागार में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर संविधान द्वारा प्रदत्त मानव अघिकार की रक्षा के लिये प्रतिज्ञा ली गयी. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डीसी हर्ष मंगला, एसपी संजीव कुमार, डीडीसी रंजन चौधरी, डीसीएलआर पवन कुमार, एससी अनिल तिर्की, एसडीओ सौरभ कुमार सिंहा, डीसीपी अजीत कुमार, कार्यपालक अदाधिकारी राहुल आनंद, कामदेव रजक द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया.
एक साथ सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने मानवाधिकार की प्रतिज्ञा को दुहराया. अपने संबोधन में डीसी श्री मंगला ने कहा मानवहितों की रक्षा करना सभी के अधिकार में है. संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों में शामिल है. लोगों के हितों की रक्षा करना सरकार के कर्मचारियों के साथ पदाधिकारियों के कर्तव्यों में शामिल है.
श्री मंगला ने कहा कि अधिकारों की रक्षा के क्रम में दो बातें मुख्य रूप से देखी जानी चाहिये कि मामला व्यक्तिगत है अथवा अन्य मानवाधिकार के कारण समाज के लोगों की मौलिक हितों की रक्षा हो रही है.