मेहरमा : बलबड्डा थाना क्षेत्र के बहिरा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से छात्र रूबी कुमारी की मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पारसनाथ उच्च विद्यालय घोरिकित्ता से दशवीं की टेस्ट परीक्षा देकर घर लौटने के क्रम में साहिबगंज से सिमेंट लोड कर बलबड्डा जा रही ट्रक संख्या डब्लू बी 65/2629 की चपेट में छात्र आ गयी.
आसपास के लोगों ने छात्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. डॉ पंकज कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देखते हुए उसे भागलपुर रेफर कर दिया. छात्र के बड़े पिताजी अजय दास ने बताया कि शाम पांच बजे रूबी ने भागलपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. थाना प्रभारी अनिल कुमार झा ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.