पहले दिन इंडोर खेल का हुआ उदघाटन
गोड्डा : स्थानीय बेथेल मिशन स्कूल में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इसका उदघाटन विद्यालय प्राचार्य अन्ना सोलोमन ने किया. श्रीमती सोलोमन ने कहा कि पढ़ाई के साथ विद्यालय बच्चों में शारीरिक तंदरूस्ती एवं मानसिक विकास के लिए समय-समय पर खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित करती है. खेल मेधा का विकास को लेकर विद्यालय बच्चाें के लिए पुरी तरह से तैयार है.
विद्यालय के बच्चों के बीच कैरम, शतरंज, बैडमिंटन तथा टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस दौरान विद्यालय के बालक व बालिकाओं ने खेल प्रतिभा का परिचय दिया. इस दौरान विद्यालय के करीब पांच सौ बच्चे विभिन्न ग्रुपों में बंट कर खेल में शामिल हुये. बताया कि प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा.
आउटडोर गेम गांधी मैदान में 11 व 12 दिसंबर को
स्थानीय गांधी मैदान में बेथेल मिशन विद्यालय के बच्चों के बीच आउटडोर गेम आयोजित किया जायेगा. 11 व 12 दिसंबर को चलने वाले दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के हजारों बच्चे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शामिल रहेंगे. यह जानकारी विद्यालय निदेशक पी सोलोमन ने दी.