ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी प्रखंड के महुआरा गांव के समीप भगैया-पिरोजपुर मुख्य मार्ग जर्जर है. इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है, जो कभी भी दुर्घटना की शिकार हो सकता है.
महुआरा गांव के अनिल भगत, विनोद भगत, विद्यानंद कुमार व कुणाल राम ने बताया कि जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है. पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार सड़क मरम्मत की मांग कर गयी, लेकिन आज तक किसी ने पहल नहीं की.