Advertisement
50 नामजद पर एफआइआर दर्ज
बोआरीजोर : एसपी संजीव कुमार ने गुरुवार को ललमटिया थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी श्री कुमार ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि तीसरे चरण में इन क्षेत्रों में चुनाव होना है. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जो भी कदम उठाना पड़े वो पुलिस उठाये और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराये. इसके बाद एसपी श्री […]
बोआरीजोर : एसपी संजीव कुमार ने गुरुवार को ललमटिया थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी श्री कुमार ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि तीसरे चरण में इन क्षेत्रों में चुनाव होना है. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जो भी कदम उठाना पड़े वो पुलिस उठाये और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराये. इसके बाद एसपी श्री कुमार द्वारा बुधवार को हुए सड़क दुर्घटना व पुलिस पब्लिक में भिड़ंत मामले की जांच बसडीहा लोहंडिया मार्ग पहुंच कर किया. जांचोपरांत एसपी ने कहा कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दोषी पर शख्त कार्रवाई की जायेगी.
इधर, थाना प्रभारी विनय कुमार मंडल ने बताया किबसडीहा लोहंडिया मार्ग में सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस पर पथराव किये जाने के मामले में पचास लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. चुनाव के बाद इस मामले में नामजद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement