29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ??????? ?? ???? ??? ??? ???????? : ??????

दूसरों की उपेक्षा से पहले खुद लें जवाबदेही : पीडीजेबार लाइब्रेरी में विधि दिवस पर लगा जागरूकता शिविर तस्वीर: 02 विधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम पर बैठे न्यायिक पदाधिकारी03 उपस्थित अधिवक्तागणकोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डा जिला अधिवक्ता संघ के लाइब्रेरी भवन में विधि दिवस पर गुरुवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. प्राधिकार के चेयरमैन सह […]

दूसरों की उपेक्षा से पहले खुद लें जवाबदेही : पीडीजेबार लाइब्रेरी में विधि दिवस पर लगा जागरूकता शिविर तस्वीर: 02 विधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम पर बैठे न्यायिक पदाधिकारी03 उपस्थित अधिवक्तागणकोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डा जिला अधिवक्ता संघ के लाइब्रेरी भवन में विधि दिवस पर गुरुवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नागेश्वर प्रसाद ने कहा 26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान सभा में रखा गया. इसलिए इस दिन को विधि दिवस के रूप में मनाते हैं. कहा कि वर्तमान समय में समाज में नैतिकता का ह्रास हुआ है. इस कारण मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है. दूसरे से अपेक्षा करने से पहले खुद जवाबदेही लेने के लिए तैयार रहें. कार्यक्रम की शुरुआत में वरीय अधिवक्ता क्रांतिधर सहाय ने कानून में समय समय में होने वाले बदलाव पर प्रकाश डाला. कहा कि विधि को सही रूप से लागू करने की जरूरत है. ताभी समाज में अपराध कम होंगे. बार काउंसिल सदस्य धमेंद्र नारायण ने अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने पर जाेर दिया. महासचिव योगेश चंद्र झा ने कानून में तकनीकी खामी पर चर्चा की. वहीं बार अध्यक्ष सुशील कुमार झा ने समाज में अशिक्षित लोगों के बीच शिक्षा का दीप जला कर मानस परिवर्त्तन की बातों पर बल दिया. सभा में फैमिली जज एसएन सिंह, डीजे प्रथम एसके सिंह, डीजे द्वितीय बीडी तिवारी, डीजे तृतीय पंकज कुमार, डीजे चतुर्थ डीसी मिश्र, सीजेएम, एसडीजेएम, जेएम आनंदा सिंह, बार उपाध्यक्ष उमेश कुमार झा, अधिवक्ता अनंत नारायण दुबे, श्याम कुमार झा, अबुल कलाम आजाद के साथ प्राधिकार सचिव आनंद प्रकाश, रतन कुमार दत्ता, मिथलेश कुमार दुबे, सीताराम यादव, मो अफसर हसनैन, सुधीर पाठक, रंजू झा, प्रमोद कुमार पंडित, अादि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें