27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू हुआ बायोडाइवर्सिटी पार्क का निर्माण

अच्छी खबर. गोड्डावासियों के लिये खुशखबरी, मिलेगी सौगात गोड्डा : ड्डा के लोगों के लिये खुशखबरी है. अब वन विभाग की ओर से उनके घूमने तथा मनोरंजन के लिये करोड़ों की लागत से पार्क बनाने का काम शुरू हो गया है. वन विभाग द्वारा चार दिन पूर्व राज्य के एकलौते बायोडाइवर्सिटी पार्क का निर्माण कार्य […]

अच्छी खबर. गोड्डावासियों के लिये खुशखबरी, मिलेगी सौगात
गोड्डा : ड्डा के लोगों के लिये खुशखबरी है. अब वन विभाग की ओर से उनके घूमने तथा मनोरंजन के लिये करोड़ों की लागत से पार्क बनाने का काम शुरू हो गया है. वन विभाग द्वारा चार दिन पूर्व राज्य के एकलौते बायोडाइवर्सिटी पार्क का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर आरंभ हो गया है. निर्माण स्थल पर दो डीप बोरिंग भी करायी गयी है. इसके बाद पार्क की घेराबंदी और फिर पार्क के आंतरिक डेकोरेशन का काम चलेगा.
44 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण
गोड्डा वन विभाग गोड्डा-रामगढ मुख्य मार्ग के पास वन विभाग करीब 44 एकड़ जमीन पर पार्क का निर्माण करेगा. हालांकि वन विभाग को 31 मार्च 2015 में ही पार्क के लिये राशि आवंटित कर दी गयी थी.
करीब पांच करोड़ की राशि को दो फेज में काम किया जायेगा. बायोडाइवर्सिटी पार्क में कई खूबियां होंगी जो केवल जिला ही नहीं राज्य व राज्य के बाहर के लोगों को भी आकर्षित करेगा.
गोड्डा के साथ राज्य के लिये गोड्डा का बायोडाइवर्सिटी पार्क का महत्व है. पार्क को देखने दूर से छात्र-छात्राएं आयेंगे. पार्क भ्रमण कर वनस्पति आदि के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करेंगे.
– राम भरत डीएफओ गोड्डा
चहारदीवारी के लिये टेंडर जल्द
जिला वन पदाधिकारी राम भरत ने बताया कि एनआरइपी को राशि आवंटित हो गयी है. चहारदीवारी के लिये जल्द ही टेंडर प्रकाशित किया जा रहा है. टेंडर के बाद काम जल्दी ही शुरू हो जायेगा.
क्या है बायोडाइवर्सिटी पार्क
जीव विज्ञान में बायोडाइवर्सिटी का काफी महत्व है. इसका साफ तौर पर मतलब जैव विविधता से है. पृथ्वी में जीवों के विभिन्न प्रकार तथा जीवन के अस्तित्व के साथ प्रजातियों में भिन्नता को ही बायोडाइवर्सिटी कहा जाता है. ऐसे जीवों में पार्यावरण के साथ उसके जेनेटिक भिन्नताओं के बारे में बताया है. भारत या अन्य देशों के बायोडाइवर्सिटी का मुख्य कारण इकोसिस्टम है.
हर जीवों का अपना इकोसिस्टम है. जीव अपने व्यवस्था तथा पारिसिथति के साथ जीवन जीता है. वायोडाइवर्सिटी के साथ ही वैज्ञानिकों ने मानव के कल्याण के लिये कई कार्य किये हैं. जिले के बायोडायवर्सिटी से केवल वनस्पिति ही नहीं जीवों की प्रजातियों को रखा गया है. जैसे सांप, कीट, पक्षी आदि .
कई चीजें होगी पार्क में
जानकारी के अनुसार पार्क में मुख्य रूप से जिस तरह के भौगोलिक संरचना है अनुसार बोअंग, बच्चों के लिये चिलड्रेन पार्क, कई विशेष प्रकार के ग्रास, सोलर पार्क, बंबू पार्क व सेट, प्लांट पार्क खास कर ब्रायोफायटा, टेरीडोफायटा आदि के अलावा रोज गार्डन, हजारों प्रकार के कैक्टस की प्रजाति आदि मिलाकर कुल 37 सेक्टर में पार्क को बांटा जायेगा.
पार्क के अंदर दो केफेटेरिया एवं कॉटेज आदि का निर्माण कराया जायेगा. दो वर्षों के अंदर पार्क बनकर तैयार हो जायेगा. यह पार्क राज्य के बाहर के सैलानियों के लिये भी आकर्षण का केंद्र रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें