Advertisement
वाहनों के परिचालन को रोका
बोआरीजोर : राजमहल इसीएल प्रबंधन के खिलाफ माेरचा खोलते हुए सोमवार को बसडीहा मार्ग में ग्रामीणों ने बैरियर लगा कर चार पहिया वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी. इस दौरान केवल दो पहिया वाहनों को ही ग्रामीणों ने गुजरने दिया. लेकिन किसी भी प्रकार की चार पहिया वाहन गुजरने नहीं दिया. ग्रामीणों […]
बोआरीजोर : राजमहल इसीएल प्रबंधन के खिलाफ माेरचा खोलते हुए सोमवार को बसडीहा मार्ग में ग्रामीणों ने बैरियर लगा कर चार पहिया वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी. इस दौरान केवल दो पहिया वाहनों को ही ग्रामीणों ने गुजरने दिया. लेकिन किसी भी प्रकार की चार पहिया वाहन गुजरने नहीं दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि इसीएल के बड़े वाहनों के परिचालन से बसडीहा का मुख्य सड़क ध्वस्त हो गया. इसके बाद बसडीहा की ग्रामीण सड़क पर बड़े बड़े वाहनों का परिचालन होने लगा. इससे सड़क जर्जर हो गयी है. इस कारण ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से बैरियर लगा कर वाहनों के परिचालन में रोक लगाने का निर्णय लिया.
15 किलोमीटर घूम कर ललमटिया पहुंच रहे चारवहिया वाहन से लोग
बोआरीजोर भाया बसडीहा होते हुए ललमटिया पहुंचने वाले मार्ग में बैरियर लगा दिये जाने से चार पहिया वाहन को 15 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर तालझारी होकर ललमटिया पहुंचना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण लखन मुर्मू, अरुण गोस्वामी, फारूख अंसारी, हमीद अंसारी, रहीम अंसारी आदि ने कहा कि इसीएल मुख्य सड़क को बना कर अविलंब चालू कराये. किसी भी कीमत पर ग्रामीण सड़क पर बड़े वाहनों का परिचालन नहीं होने देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement