गोड्डा : सुंदरपहाड़ी नक्सली मुठभेड़ में शहीद जिला पुलिस के जवान सुरेंद्र साहू के परिजनों को शुक्रवार को सम्मान दिया गया. पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने अपने हाथों से 82 लाख का चेक शहीद की विधवा प्रमिला साहा को दी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राज्य सरकार की ओर से दी गयी मुआवजे की राशि को दी गयी.पुलिस कप्तान ने बताया कि शहीद की पत्नी को सरकार की ओर से नौकरी आदि भी प्रदान की जायेगी.
इसको लेकर विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है. पुलिस कप्तान श्री कुमार ने बताया कि शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी. शहीद सुरेंद्र की शहादत पर पुलिस परिवार को गर्व है. दौरान पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार सिंह, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, मेजर बब्बन सिंह एवं जिला पुलिस मेंस एसेासियेशन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.