Advertisement
सातवीं से इमामबाड़ा में जुटेगी मुसलिम धर्मावलंबियों की भीड़
गोड्डा : इसलामी कैलेंडर के अनुसार मंगलवार को मुहर्रम पर्व की छठी है. सातवीं से इमामबाड़ा में सिरनी फातेहा को लेकर मुसलिम धर्मावलंबियों की भीड़ जुटेगी. शहर के जामा मसजिद स्थित बड़ी इमामबाड़ा में रंग-रोगन कार्य को पूरा कर लिया गया है. वहीं चपरासी मुहल्ला स्थित इमामबाड़ा, फंसिया डंगाल स्थित इमामबाड़ा, असनबनी इमामबाड़ा आदि इमामबाड़ों […]
गोड्डा : इसलामी कैलेंडर के अनुसार मंगलवार को मुहर्रम पर्व की छठी है. सातवीं से इमामबाड़ा में सिरनी फातेहा को लेकर मुसलिम धर्मावलंबियों की भीड़ जुटेगी. शहर के जामा मसजिद स्थित बड़ी इमामबाड़ा में रंग-रोगन कार्य को पूरा कर लिया गया है.
वहीं चपरासी मुहल्ला स्थित इमामबाड़ा, फंसिया डंगाल स्थित इमामबाड़ा, असनबनी इमामबाड़ा आदि इमामबाड़ों में मुहर्रम के पहली तारीख से ही ढोल, तासा, नगाड़ा बजना शुरू हो गया है. इमामबाड़ा कमेटी की ओर से इमामबाड़ा पर मोजावर द्वारा फातेहा पढ़ा जा रहा है. पर्व को लेकर खिलाड़ियों द्वारा लाठी-डंडा खेल का अभ्यास किया जा रहा है.
सातवीं को चढ़ाया जायेगा मन्नतों वाला निशान: मंगलवार को सातवीं के अवसर पर इमामबाड़ों में कमेटी के निशान के अलावा मन्नतों वाला निशान मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा चढ़ाया जायेगा. बड़ी इमामबाड़ा में खास तौर पर अधिक से अधिक निशान चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है. वैसे तो हर एक इमामबाड़ा में मन्नतों वाला निशान चढ़ाया जाता है.
निशानों से पटा बाजार:जामा मसजिद के आस-पास का इलाका रंग बिरंगी निशान से पट गया है. दुकानदारों ने बताया कि चार सौ से छह सौ रुपये तक वाली निशान उपलब्ध है. इसके अलावा मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा स्वयं निशान तैयार किया जा रहा है.
शहर में निकलेंगे पैकर:बड़ी इमामबाड़ा से शहर में पैकर निकलेंगे.
शहर के तमाम इमामबाड़ों में भ्रमण कर करबला मैदान होकर बड़ी इमामबाड़ा में पैकर सिरनी व फातेहा कर घर लौटेंगे. सातवीं पर बड़ी संख्या में पैकर निकलने की बात कही जा रही है.
मोजावर कर रहे हैं देख-रेख:सभी इमामबाड़ों में विधिवत वहां के मोजावर की देख-रेख में नियाज व फातेहा किया जा रहा है. बड़ी इमामबाड़ा के मोजावर गुड्डू साह ने बताया कि रोजाना फातेहा व दरूद पढ़ी जा रही है. मुहर्रम पर्व में वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वाह्न किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement