Advertisement
स्थानीय लोगों ने प्लांटेड शिवलिंग को हटाया
गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के पांडुबथान पंचायत अंतर्गत धर्मोडीह मौजा के पहाड़ी वाले स्थान में शिवलिंग निकलने के मामले में आखिरकार सच्चाई उजागर हो गया. सोमवार को बाबा भोलेनाथ के एक भक्त ने शिवलिंग को निकाल कर मामले को उजागर कर दिया. हालांकि शिवलिंग को निकाले के बाद पहाड़ी स्थान पर चमचमाती शिवलिंग स्थापित करने […]
गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के पांडुबथान पंचायत अंतर्गत धर्मोडीह मौजा के पहाड़ी वाले स्थान में शिवलिंग निकलने के मामले में आखिरकार सच्चाई उजागर हो गया. सोमवार को बाबा भोलेनाथ के एक भक्त ने शिवलिंग को निकाल कर मामले को उजागर कर दिया. हालांकि शिवलिंग को निकाले के बाद पहाड़ी स्थान पर चमचमाती शिवलिंग स्थापित करने वाले कुछ युवकों द्वारा विरोध कर हंगामा किया गया.
लेकिन वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाये. कुछ युवकों के विरोध कर मामले को गलत रूप देने से पहले ही नगर थाना की पुलिस पहुंच गयी और हंगामा कर रहे युवकों को खदेड़ कर भगा दिया. नगर थाना की पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ शरारती युवकों द्वारा 30 सितंबर को शिवलिंग को प्लांट कर स्वयं शिवलिंग निकलने का अफवाह फैलाया गया. सोमवार को भोलेबाबा के एक भक्त ने शिवलिंग को उखाड़ कर सच्चाई को श्रद्धालुओं के सामने उजागर कर दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद कर प्लांटेड किये गये शिवलिंग को हटाने में मदद की. मौके पर नगर थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो, एएसआइ श्रीकांत ओझा सहित पुलिस बल विरोध कर युवकों को खदेड़ दिया.
जिसकी स्थानीय बुद्धिजीवियों ने सराहना की. गौरतलब है कि 30 सितंबर को कुछ युवकों ने रात में शिवलिंग को पत्थर के नीचे डाल कर शिवलिंग के निकलने की अफवाह फैलायी थी. इतना ही नहीं वन विभाग के छोटी-छोटी पहाड़ी वाले स्थान पर प्लांटिंग कार्यक्रम के तहत जोर-शोर से पूजा-अर्चना करायी गयी थी. 12-13 दिनों के बाद ही बाबा भोलेनाथ के एक भक्त ने सच्चाई से श्रद्धालुओं को अवगत करा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement