Advertisement
ग्रामीणों ने किया हंगामा
गोड्डा : उमवि परसिया में एमडीएम में अनियमितता का आरोप बसंतराय : बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसिया में मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. जुटे ग्रामीणों ने बताया कि मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान मीनू को ताक पर रखा जाता है. सब्जी में तेल की कमी […]
गोड्डा : उमवि परसिया में एमडीएम में अनियमितता का आरोप
बसंतराय : बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसिया में मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. जुटे ग्रामीणों ने बताया कि मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान मीनू को ताक पर रखा जाता है. सब्जी में तेल की कमी रहती है. भोजन में बच्चों को अंडा व फल नहीं दिया जा रहा है. विद्यालय में 291 बच्चे नामांकित हैं.
लेकिन ज्यादातर 40 से 50 के बीच ही रोज उपस्थित रहते हैं. बावजूद प्रधानाध्यापक द्वारा ज्यादा बच्चों की उपस्थिति दिखायी जाती है. ग्रामीणों के साथ प्रबंधन समिति की अध्यक्ष गुड्डो देवी ने माता समिति की संयोजिका व शिक्षा समिति अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाया है. बताया कि दोनों मिलकर सरकारी राशि की बंदरबांट कर रहे हैं.
छात्रों की जितनी उपस्थिति रहती है. उतना ही रजिस्टर में अंकित रहता है. आरोप बेबुनियाद है. मध्याह्न भोजन की निकासी संयोजिका व अध्यक्ष करते हैं.
-मो इदरिश, प्रभारी प्रधानाध्यापक.
ग्रामीणों से मामले की जानकारी मिली है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
-मेसरा मुर्मू, बीइइओ बसंतराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement