पथरगामा/गोड्डा : केंद्रीय निगरानी दल ने गुरुवार को बोहा आदर्श ग्राम पंचायत के सात गांवों का निरीक्षण किया. टीम में शामिल राजवीर सिंह व एएन ओझा ने बोहा, खरियानी, तेलोलिया, सरंडा, मनोहरपुर, बड़हरा व मोमिन टोला बोहा में भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. पहले योजनाओं को देखा परखा.
इसके बाद क्षेत्र में कार्य कर रही नौ स्वयं सहायता समूह के कार्यों की जांच पड़ताल की. वहीं इंदिरा आवास, मनरेगा, शौचालय निर्माण, कूप निर्माण, वृद्धावस्था पेंशन, नि:शक्त पेंशन, विधवा पेंशन आदि के बारे में ग्रामीणों से गहन पूछताछ की.
स्वाधीन मंडल ने केंद्रीय टीम को शौचालय निर्माण कार्य पूरा किये जाने के बाद भी विभाग द्वारा भुगतान नहीं करने की शिकायत की. मनरेगा में विलंब से भुगतान करने की बात कही. इस प्रकार से ग्रामीणों द्वारा सरकार की चल रही योजनाओं में हो रही परेशानियों को ग्रामीणों की ओर से रखी गयी. इसके बाद केंद्रीय टीम ने अधूरे पंचायत भवन में बैठ कर कई फाइलों को खंगाला गया. मौके पर प्रभारी बीडीओ उदय कुमार, जेई मिथलेश कुमार, भिखारी महतो, संतोष मंडल आदि उपस्थित थे.