Advertisement
बारिश से एक घर ढहा
गोड्डा : लगातार हो रही बारिश से सदर प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत के रंगमटिया गांव के विभिषण महतो का घर ढह गया. बुधवार की सुबह ही हल्की बारिश के बाद अचानक घर ढहने लगा. परिजनों ने घर से भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी. 65 वर्षीय विभीषण महतो अपने नाती व नातिन के साथ […]
गोड्डा : लगातार हो रही बारिश से सदर प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत के रंगमटिया गांव के विभिषण महतो का घर ढह गया. बुधवार की सुबह ही हल्की बारिश के बाद अचानक घर ढहने लगा. परिजनों ने घर से भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी. 65 वर्षीय विभीषण महतो अपने नाती व नातिन के साथ घर बनाकर रह रहे थे. घर ढहने से श्री महतो के घर में रखा बरतन व अन्य जरूरी सामान दब कर बरबाद हो गये.
हालांकि कुछ सामनों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. लेकिन अभी भी कुछ समान मकान के अंदर की दब कर बरबाद हो चुका है. यहां तक कि खाने के लिये घर में पड़ा अनाज व अन्य समान भी दबकर राख हो गया. आपदा के बाद श्री महतो का पूरा परिवार बेघर हो गया है.
खाने के लिये भी दाने-दाने को मोहताज हो गया है. पीड़ित परिजनों ने प्रखंड प्रशासन से इंदिरा आवास की गुहार लगायी है. जानकारी मिलने पर पंचायत के उपमुखिया नीलम देवी ने भी गांव पहुंची और प्रभावित परिवार का हाल जाना. उन्होंने बीडीओ को वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. उपमुखिया ने बीडीओ से तत्काल राहत सामग्री आदि मुहैया कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement