Advertisement
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर डीसी ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
गोड्डा : मंगलवार को डीसी हर्ष मंगला ने जिले के राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. कार्यालय कक्ष में डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण को लेकर मंतव्य लिया गया. राजनीतिक दलों से डीसी श्री मंगला ने कहा कि सूची का प्रकाशन 15 सितंबर को कर दिया गया है. […]
गोड्डा : मंगलवार को डीसी हर्ष मंगला ने जिले के राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. कार्यालय कक्ष में डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण को लेकर मंतव्य लिया गया. राजनीतिक दलों से डीसी श्री मंगला ने कहा कि सूची का प्रकाशन 15 सितंबर को कर दिया गया है. दावा आपत्ति दाखिल करने के लिये एक माह का समय दिया गया है.
14 अक्तूबर तक निर्धारित तिथि में दलों के लोग आपत्ति कर सकते हैं. साथ ही मतदाता सूची में सुधार के लिये विशेष अभियान चलाने पर बल दिया. कहा कि सूची का अंतिम प्रकाशन 11 जनवरी 2016 को किया जायेगा. बैठक में उपनिर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार, भाजपा, कांग्रेस, राजद, झामुमो आदि पार्टी के प्रतिनिधि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement