गोड्डा : रौतारा दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में मंगलवार शाम मारपीट की घटना में सिपाही राकेश कुमार झा गंभीर रूप से घायल हो गये. इसे लेकर नगर थाने में श्री झा ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया कि साकेतपुरी में विसजर्न जुलूस में शामिल रिक्कु व विक्की ने उनके साथ मारपीट की.
इस दौरान उन्होंने बेल्ट व डंडे से भी प्रहार किया. इसी बीच जुलूस में शामिल अन्य लोगों ने भी मारपीट में उनका साथ दिया. इससे वे बूरी तरह से घायल हो गये. मौके पर मौजूद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने घायल श्री झा को सदर अस्पताल पहुंचाया.