गोड्डा :गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारखन पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. छह वर्षीय बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया. घटना सोमवार की है. बताया जाता है कि पड़ोसी युवक ने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में दुष्कर्मी के खिलाफ दुष्कर्म व पोस्को एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.
खेलने गयी बच्ची को बनाया हवस का शिकार : मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता घर से सटे दुष्कर्मी के आंगन में खेलने गयी थी. इसी बीच पड़ोसी रमेश मुर्मू पिता शिवचरण मुर्मू ने बच्ची को घर में बुलाकर दुष्कर्म किया. जब पीड़िता की मां हाट जाने के क्रम मे खोजबीन की तो बच्ची को रोते हुये आरोपी के घर से बाहर निकलते हुए देखी. बच्ची ने रो-रोकर अपनी मां को आपबीती सुनाई. पीड़िता की मां ने प्राथमिकी में यह भी बताया कि बच्ची दर्द से कराह रही थी.
आरोपित फरार, घर में लटका है ताला : मामला सामने आते ही आरोपित रमेश मुर्मू घर में ताला लगाकर फरार हो गया. परिजनों ने इसकी जानकारी गांव के प्रधान को दी. प्रधान द्वारा मामले की छानबीन में रूचि नहीं दिखाये जाने पर देर रात थाना पहुंच कर परिजनों ने थानेदार को इसकी जानकारी दी.शिकायत पाकर मुफस्सिल थाना प्रभारी जेड अलि के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिये छापेमारी की, पर घर में ताला लटका था. फिलहाल पीड़िता का मेडिकल टेस्ट मंगलवार को सदर अस्पताल में हुई.
” आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी की गयी है. नाबालिग होने के कारण पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपित फरार है. छापेमारी की जा रही है.
-जेड अलि, थानेदार, मुफस्सिल थाना गोड्डा