Advertisement
केरोसिन छिड़क कर खुद को लगायी आग
गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव की 22 वर्षीय प्रियंका देवी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इलाज के लिये भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर गांव स्थित अपने घर में शुक्रवार की सुबह महिला ने केरोसिन छिड़क कर खुद को आग लगा ली. जिस वक्त महिला ने खुद […]
गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव की 22 वर्षीय प्रियंका देवी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इलाज के लिये भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर गांव स्थित अपने घर में शुक्रवार की सुबह महिला ने केरोसिन छिड़क कर खुद को आग लगा ली.
जिस वक्त महिला ने खुद को आग लगायी उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. सभी अपने दिनचर्या में लगे हुये थे. बताया जाता है कि महिला का मानसिक संतुलन कुछ बिगड़ा हुआ था. मां सुनिता देवी ने बताया कि उसकी पुत्री प्रियंका देवी गर्भवती है. अंतिम माह चल रहा है. शुक्रवार को जगन्नाथपुर मायका में महिला ने खुद को केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिया.
अंधविश्वास के कारण महिला की स्थिति बिगड़ी
जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला प्रियंका देवी को प्रसव वेदना होने पर तीन दिन पूर्व सदर अस्पताल में भरती कराया गया. महिला के व्यवहार में बदलाव को देखते हुये परिजनों ने अंधविश्वास के चक्कर में पड़ कर पुन: महिला को गांव ले जाकर झाड़-फूंक कराया.
परिजनों को किसी ने बता दिया था कि महिला पर किसी डायन का प्रकोप है. हालांकि चिकित्सकों के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति गड़बड़ थी. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया.
परिजनों की सूचना पर पहुंचे झामुमो नेता
देर शाम महिला की स्थिति काफी बिगड़ने पर परिजनों व मां सुनिता देवी ने झामुमो नेता घनश्याम यादव को मामले की जानकारी दी. सूचना पर झामुमो नेता श्री यादव सदर अस्पताल पहुंच कर पहल कर महिला को तुरंत भागलपुर भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement