12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासूम निर्भया की सुरक्षा का संकल्प

डुमरिया. रक्षा पर्व पर नाै साल की मासूम निर्भया जब राखी बांधने डुमिरया थाने पहुंची, तो सबकी आंखें भर आयीं. दुष्कर्म की शिकार इस मासूम से राखी बंधाते सबने यह संकल्प लिया कि अब किसी निर्भया को दरींदगी का शिकार नहीं होना पड़ेगा. जो कुछ इस मासूम बच्ची ने सहा, वह दर्द हमारी किसी और […]

डुमरिया. रक्षा पर्व पर नाै साल की मासूम निर्भया जब राखी बांधने डुमिरया थाने पहुंची, तो सबकी आंखें भर आयीं. दुष्कर्म की शिकार इस मासूम से राखी बंधाते सबने यह संकल्प लिया कि अब किसी निर्भया को दरींदगी का शिकार नहीं होना पड़ेगा. जो कुछ इस मासूम बच्ची ने सहा, वह दर्द हमारी किसी और बहन को नहीं झेलना पड़ेगा.
थाना में मुसाबनी के डीएसपी अजीत कुमार बिमल, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, थाना प्रभारी विक्रांत कुमार सहित सभी जवानों ने निर्भया से राखी बंधवायी और उसे उपहार के तौर पर दिया सोलर लैंप, ताकि इसके उजाले में वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके. इससे पहले, पूरा प्रशासनिक अमला डुमरिया के भालुकपातड़ा गांव स्थित निर्भया के गांव पहुंचा. घाटशिला के एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह ने बच्ची के पिता को एक साइकिल प्रदान की. इलाज के लिए स्वीकृत 10 हजार रुपये में से पांच हजार रुपये दिये. इसके बाद बीडीओ मृत्युंजय कुमार एक लाख का चेक लेकर दोबारा बच्ची के घर पहुंचे. उक्त राशि राज्य सरकार की ओर से अंतरिम क्षति पूर्ति के तहत दी गयी. बच्ची का इलाज रांची के मेदांता अस्पताल में होगा. पुलिस उसे और उसके माता-पिता को शनिवार की शाम ही रांची ले जाने की तैयारी कर रही थी.
एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि बच्ची और उसके माता-पिता का बीमा कराया जायेगा. बच्ची के पिता के नाम इंदिरा आवास स्वीकृत होगा. भूमि का पट्टा दिया जायेगा. भूमि का पट्टा देने के लिए अंचल निरीक्षक ने शनिवार को ही स्थल की जांच भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें