Advertisement
जिला प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ धरना पर बैठे आदिवासी
गोड्डा : स्थानीय ब्लॉक फिल्ड पर सोमवार को बुलडोजर चला कर प्रशासन ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इससे आक्रोशित आदिवासियों ने कारगिल चौक स्थित सिदो कान्हू मुमरू प्रतिमा स्थल पर धरना दिया. आदिवासियों ने जिला प्रशासन पर दबाव में जमीन खाली कराने का आरोप लगाया है. उनलोगों का कहना है कि गंगटा खुर्द […]
गोड्डा : स्थानीय ब्लॉक फिल्ड पर सोमवार को बुलडोजर चला कर प्रशासन ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इससे आक्रोशित आदिवासियों ने कारगिल चौक स्थित सिदो कान्हू मुमरू प्रतिमा स्थल पर धरना दिया.
आदिवासियों ने जिला प्रशासन पर दबाव में जमीन खाली कराने का आरोप लगाया है. उनलोगों का कहना है कि गंगटा खुर्द मौजा के जमा बंदी नंबर 515 थाना नंबर 37 के दाग नंबर 65, 66, 72, 73, 74, 75, 76 एवं 78 को सरकार ने हड़पने का काम किया है. आदिवासी परिवारों का कहना है कि जमीन में कुल 25 लोगों के नाम हैं.
उन्होंने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है. आदिवासियों को कहना है कि यदि प्रशासन के पास जमीन संबंधी दस्तावेज हैं तो दिखाया जाये. आदिवासियों ने सरकार से इस मामले में विचार करने की मांग की है. इस दौरान आक्रोशित आदिवासियों ने कारगिल चौक के पास डीसी हर्ष मंगला तथा एसपी संजीव कुमार का पुतला भी फूं का.
डीसी के समक्ष रखेंगे मांग: राजेश मंडल
कारगिल चौक पर धरना के दौरान झामुमो जिला अध्यक्ष राजेश मंडल पहुंचे. उन्होंने आदिवासियों से मिल कर उनका पक्ष जाना. श्री मंडल ने कहा कि मामले को लेकर डीसी से मुलाकात कर समस्याओं को रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement