गोड्डा : जिला क्रिकेट संघ की ओर से शहर के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले गोड्डा प्रीमियर लीग (जीपीएल) के मैच के पहले शनिवार को खिलाड़ियों ने रोड–शो किया. यह रोड शो गांधी मैदान से असनबनी चौक, कारगिल चौक, हटिया चौक एवं सिनेमा हाल होते हुए गांधी मैदान पहुंची.
इसमें गोड्डा इंडियंस, गोड्डा ड्रीम, ग्लाइडर्स, ब्लैक मुंडा, धौनी धमाल की टीम हिस्सा ले रही है. संघ के सचिव रंजन कुमार ने बताया कि बारिश के कारण छह अक्तूबर से होनेवाले पहले मैच का आयोजन रद्द कर दिया गया है.
पूजा के बाद मैच खेला जायेगा. रोड शों में अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, शेखर पाठक, अमित बोस, उज्जवल घोष, मो किरमान, एचएम बोदरा, अंजुम अख्तर, भवेश चंद, रीतेश मंडल, आदि शामिल हुए.