21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून तोड़ने वाले पर प्राथमिकी

गोड्डा ब्लॉक जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन ने की कार्रवाई गोड्डा : गोड्डा ब्लॉक जमीन पर दावाकर्ताओं पर आखिरकार जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी. मामले पर ठोस कार्रवाई करते हुये धारा 144 का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. आरोपितों पर सरकारी कामकाज में बाधा […]

गोड्डा ब्लॉक जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन ने की कार्रवाई
गोड्डा : गोड्डा ब्लॉक जमीन पर दावाकर्ताओं पर आखिरकार जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी. मामले पर ठोस कार्रवाई करते हुये धारा 144 का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
आरोपितों पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के मामले में नगर थाना मे मंगलवार को देर शाम प्राथमिकी दर्ज किया गया है. वरीय अधिकारियों के के आदेश के बाद अंचल निरीक्षक सरयू प्रसाद सिंह ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में तीन को नामजद किया गया है.
क्या है प्राथमिकी में
दर्ज प्राथमिकी में आरोपित पक्षों पर धारा 144 का उल्लंघन करने के साथ-साथ रोक के बावजूद निर्माण कार्य करने तथा शांति व्यवस्था को भंग करने एवं बंद कराने के दौरान 20 से 25 की संख्या मे लाठी व धनुष से लैस होकर शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप है. इस मामले मे पंचम मुमरू, पुलिस मुमरू व मनोज मुमरू सहित अन्य को नामजद किया गया है.
अवैध निर्माण को रोकने के लिये डीसी ने की पहल
गोड्डा डीसी हर्ष मंगला ने इस मामले को गंभीरता से लिया.डीसी ने इस मामले को लेकर सरकारी उदासीनता को भी जिम्मेवार ठहराते हुये सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने तथा परदे के पीछे काम कर रहे दबंग भू-माफियाओं पर कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही बाहरी तत्वों को चिह्न्ति करने का भी निर्देश दिया.
डीसी श्री मंगला ने पुलिस व अंचल प्रशासन को समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यदि इस जमीन पर किसी पक्ष का दावा बनता है तो उस पक्ष को सक्षम व्यवहार न्यायालय में आना चाहिये. इस बाबत उक्त निर्माण कार्य को अविलंब तोड़ने तथा जमीन को पूर्व की स्थिति में लाने का निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिया है.
इसकी प्रतिलिपि,अनुमंडलाधिकारी व अंचलाधिकारी को एक सप्ताह पूर्व ही भेज दी गयी थी.डीसी ने कहा कि इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाय ताकि जनता के बीच सही संदेश जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें