गोड्डा : सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी स्कूलों में पठन–पाठन सही नहीं हो रहा. सपोर्ट आवर स्कूल कार्यक्रम की व्यवस्था भी स्कूलों की कार्यशैली में कोई खास परिवर्तन नहीं ला पा रही है. मंगलवार को पोडै.याहाट प्रखंड अंर्तगत देववंधा पंचायत के गोराडीह विद्यालय का ताला खुला ही नहीं.
इससे बच्चे तो स्कूल पहुंचे लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा न तो उन्हें मिड–डे–मील ही मिला और न पढ़ने का अवसर.
एक शिक्षक के भरोसे स्कूल
यह विद्यालय सिर्फ एक शिक्षक वीरेंद्र नाथ मंडल के भरोसे ही चल रहा है. मंगलवार को उन्हें पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय में किसी सरकारी काम से जाना था इसलिए उन्होंने विद्यालय को बंद कर दिया.
खेलते रहे बच्चे
स्कूल में ताला बंद देख बच्चे स्कूल के बाहर ही खेलने लगे. कक्षा चार के छात्र मनीष कुमार ने बताया कि शिक्षक ने दो–तीन दिन स्कूल नहीं आने की बात कही है. फिर वह मिट्टी का खिलौना बनाने में व्यस्त हो गया.
क्या कहते हैं ग्रामीण
स्थानीय ग्रामीण टारजन मंडल, मोसमात झालो, सत्संग मंडल ने बताया कि स्कूल के सूचना पट्ट में इस बार का जिक्र ही नहीं किया गया है कि आज स्कूल नहीं खुलेगा. शिक्षक कब तक लौटेंगे इसकी सूचना भी नहीं दी गयी है.