Advertisement
पूर्व विधायक राजेश रंजन पार्टी से हो निष्कासित
गोड्डा : स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को कांग्रेसियों ने बैठक की. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने की. बैठक के दौरान सदस्यों ने सर्वसम्मति से महगामा के पूर्व विधायक राजेश रंजन को पार्टी से निष्कासित करने को लेकर प्रदेश आलाकमान को रिपोर्ट भेजने का प्रस्ताव लिया. गौरतलब है कि वर्ष 2010 के […]
गोड्डा : स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को कांग्रेसियों ने बैठक की. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने की. बैठक के दौरान सदस्यों ने सर्वसम्मति से महगामा के पूर्व विधायक राजेश रंजन को पार्टी से निष्कासित करने को लेकर प्रदेश आलाकमान को रिपोर्ट भेजने का प्रस्ताव लिया.
गौरतलब है कि वर्ष 2010 के राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग मामले में पूर्व विधायक श्री रंजन को चार्जशीटेड किया गया है. वहीं कांग्रेस नेता अरविंद झा ने पार्टी के हित को देखते हुये इस तरह के संगीन मामले में पूर्व विधायक की संलिप्तता को लेकर कार्रवाई की वकालत की. वहीं जे भोक्ता ने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता को पार्टी ने टिकट देकर विधानसभा भेजा. लेकिन रिश्वत लेकर पूर्व सांसद ने पार्टी का नाम खराब किया है. वहीं अशोक शर्मा ने कहा कि मामला काफी संगीन है.
वहीं जगधात्री झा, विनय कांत पंडित, कौशल झा,श्याम लाल ब्रrा ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार विरोध के बावजूद गत विधानसभा में श्री रंजन को टिकट दिया गया. पूर्व विधायक के कृत से पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा है. सदस्यों ने एक स्वर में प्रदेश आलाकमान से पूर्व विधायक की पार्टी की सदस्यता समाप्त कर साफ सुथरी व्यवस्था कायम करने की मांग की है. वहीं जिला अध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि जिला कार्यकर्ताओं की ओर से प्रस्ताव लिया गया है. उनकी भावनाओं को ध्यान में रख कर लिये गये निर्णय से प्रदेश आलाकमान को अवगत कराया जायेगा.
बैठक में कांग्रेस की ओर से जिले में आयोजित कार्यक्रमों की तैयारी पर भी चर्चा की गयी. रमजान के बाद कांग्रेस के पंचायत चुनाव को लेकर गांव-गांव पांव-पांव कार्यक्रम की शुरुआत करने,भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ बाकी बचे तीन प्रखंडों में ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर तथा सुंदरपहाड़ी में धरना देने, राज्य में महिलाओं को अब तक 50 प्रतिशत आरक्षण से वंचित रखने, गोड्डा में अब तक प्राकृतिक आपदा प्रभावित लोगों को मुआवजा से वंचित रखने के खिलाफ आंदोलन करने की बातों पर बल दिया गया. बैठक के दौरान बताया गया कि गोड्डा नगर के प्रभारी अध्यक्ष के रूप में तापस घोषाल को पदभार दिया गया है.
इस दौरान मो मुस्तफा, सत्यजीत सिंह उर्फ बॉबी, मृत्युंजय गुप्ता, अभय जायसवाल, जयकांत यादव, दिनेश यादव, प्रमीला मरांडी, कंचन देवी, अंजू लता देवी, विजय तिवारी, ललन कुमार, सत्यनारायण साह, तापस घोषाल, हिमांशु कुमार आदि के नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement