17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली वाहन को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, हंगामा

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो ने स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे वाहन को टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और वाहन में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. इस बीच मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी को दी […]

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो ने स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे वाहन को टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और वाहन में तोड़-फोड़ शुरू कर दी.

इस बीच मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी को दी गयी. थाना प्रभारी ने पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा और आक्रोशितों को शांत कराया. बताया जाता है कि गिरिडीह से स्कूली बच्चों को लेकर जेएच15डी6605 नंबर की चार पहिया गाड़ी बेंगाबाद की ओर जा रही थी.

इसी दौरान बेंगाबाद से गिरिडीह की ओर जेएच01आर0055 नंबर की आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने वाहन को धक्का मार दिया. घटना के वक्त स्कूली वाहन में मात्र दो-तीन बच्चे थे. दुर्घटना को देख कर लोग गुस्से में आ गये और दोनों वाहन को रोक लिया. लोगों को गुस्से में देख कर दोनों वाहन के चालक फरार हो गये. इसके बाद वाहन में ग्रामीणों ने तोड़ फोड़ की. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें