29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर शव तेलडीहा नदी में गाड़ा!

गोड्डा/पोड़ैयाहाट : देवदांड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को तेलडीहा नदी के किनारे से एक अधेड़ का शव बरामद किया है. शव क्षत-विक्षत अवस्था में है. पुलिस ने हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस का कहना है कि संभवत: अधेड़ की हत्या दो से तीन दिन पूर्व की गयी है. अपराधियों ने अपराध छिपाने की नियत […]

गोड्डा/पोड़ैयाहाट : देवदांड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को तेलडीहा नदी के किनारे से एक अधेड़ का शव बरामद किया है. शव क्षत-विक्षत अवस्था में है. पुलिस ने हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस का कहना है कि संभवत: अधेड़ की हत्या दो से तीन दिन पूर्व की गयी है.
अपराधियों ने अपराध छिपाने की नियत से तेलडीहा नदी के किनारे शव को गाड़ दिया. पुलिस ने शव की पहचान प्रधान हांसदा उफ लिड़न (50 वर्ष) के रूप में की है. अधेड़ सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के काल्हाजोर गांव के तिरिल टोला का रहने वाला था. सबसे पहले ग्रामीणों ने शव देख इसकी सूचना थाना प्रभारी वरुण रजक का दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है.
शव से आ रहा था दरुगध
अधेड़ का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. शव से दरुगध फैलने से ग्रामीणों को शंका हुई. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जब पुलिस पहुंची तो पाया कि शव का मुंडा व धड़ अलग था. साथ ही दोनों हाथ व पैर कटे थे. गुप्तांग भी कटा पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें