Advertisement
संपत्ति विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो घायल
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मंगलवार को लक्ष्मी गांव के एक ही परिवार के सदस्यों में संपत्ति व खेतीहर जमीन को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते बात इतनी […]
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मंगलवार को लक्ष्मी गांव के एक ही परिवार के सदस्यों में संपत्ति व खेतीहर जमीन को लेकर विवाद हो गया.
देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में भतीजा दिलीप ठाकुर व बलराम ठाकुर द्वारा चाची मीणा देवी व चाचा राजेंद्र ठाकुर की पिटाई कर दी गयी. घायलों को सदर अस्पताल में इलाज कि लिए भरती कराया गया है. घायल राजेंद्र ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है.
उसके पिता की मौत के 20 वर्ष बीत गये हैं. लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा जबरन संपत्ति व खेतीहर जमीन का बंटवारा नहीं किया गया है. इसी बात को लेकर मारपीट हुई.
घायलों को आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन देने पर आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
– जेड अली
थानेदार मुफस्सिल थाना गोड्डा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement