29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉउन वन एरिया में लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान

गोड्डा : शहर में बिजली की व्यवस्था अब तक सुचारु रूप से नहीं हो पायी है. इन दिनों शहरवासी लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं. हालांकि विद्युत पावर सब स्टेशन की ओर से टाउन एरिया में रात्रि के वक्त दो दिनों से नियमित बिजली की आपूर्ति की जा रही है. जिससे शहरवासी थोड़ा […]

गोड्डा : शहर में बिजली की व्यवस्था अब तक सुचारु रूप से नहीं हो पायी है. इन दिनों शहरवासी लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं. हालांकि विद्युत पावर सब स्टेशन की ओर से टाउन एरिया में रात्रि के वक्त दो दिनों से नियमित बिजली की आपूर्ति की जा रही है. जिससे शहरवासी थोड़ा राहत महसूस कर रहे हैं. लेकिन लो वोल्टेज के कारण बिजली उपकरण सही ढंग से काम नहीं कर रहे.
गोड्डा टाउन टू में ठीक रहती है बिजली
जानकारी के अनुसार विद्युत सब स्टेशन अंतर्गत गोड्डा टाउन टू क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था ठीक रहती है. दरअसल, टाउन टू क्षेत्र में सभी वीआइपी लोग रहते हैं. इस कारण इस क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या नहीं है.
नये ट्रांसफॉर्मर से नहीं मिली राहत
करीब एक माह पूर्व गोड्डा सब स्टेशन में विभाग द्वारा 10 एमबी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था.लेकिन विद्युत व्यवस्था में एक माह के बाद भी सुधार नहीं हो पाया है.
मेहरमा में मात्र दो घंटे बिजली आपूर्ति : मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में ब्लैक आउट की स्थिति है. मेहरमा में 24 घंटे में से मात्र दो घंटे ही उपभोक्ताओं को बिजली मिल रही है. इस कारण उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश है. बिजली संकट से मेहरमावासियों को निजात नहीं मिल पा रही है.
गरमी के मौसम में लोगों को लो वोल्टेज से काफी परेशानी हो रही है.
-भीम कुमार, उपभोक्ता.
बिजली सही से नहीं रहती है. पानी की कठिनाई हो रही है. समस्याओं से किसी को कोई लेना-देना नहीं रह गया है.
-किशोर कुमार, उपभोक्ता.
पेयजल व बिजली संकट से निजात दिलाने की दिशा में जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी संवेदनशील नहीं हैं. परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
– रोशन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता.
गरमी में लोगों को परेशानी ङोलनी पड़ रही है. उपायुक्त से नियमित व सही वोल्टेज में बिजली आपूर्ति की मांग करते हैं.
– सावन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें