ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के सीमानपुर पंचायत में जनकल्याण स्वयं सहायता समूह कार्यरत एक महिला ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता ने थाना में दिये आवेदन में बताया गया है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम प्रसाद सिंह ने उन्हें घर पर बुलाया तथा चाय लाने के बहाने वाहन चालक को अन्यत्र भेज कर छेड़खानी की. पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया है कि एमओ द्वारा बराबर चाय पीने के बहाने बुलाया जाता था. महिला ने हाथ पकड़ कर खींचने के मामले से पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया है.
पीड़िता के बयान पर थाना में कांड संख्या 221/13 के तहत एमओ के खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज की है. इंस्पेक्टर वेंकटेश शर्मा ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. छानबीन कर आरोपित पर कार्रवाई की जायेगी.
पहले भी आया था मामला
आरोपित एमओ श्री सिंह पर मेहरमा प्रखंड में भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं. जहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मेहरमा में एमओ के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित होकर मारपीट की थी. इस संबंध में थाना में मामला दर्ज किया गया था.
क्या कहते हैं आरोपित
आरोपित एमओ रामप्रसाद सिंह ने बताया कि उन्होंने इस तरह का कोई काम नहीं किया है. षड्यंत्र कर उन्हें फंसाया जा रहा है.