–एक सप्ताह के अंदर मांगें नहीं मानी गयी तो फिर से करेंगे आर्थिक नाके बंदी : वीरेंद्र संवाददाता, गोड्डासोमवार की देर शाम स्थानीय कलाली मुहल्ले में झारखंड वनांचल आंदोलन कारियों ने प्रेस वार्ता की. मोरचा के जिला अध्यक्ष प्रो वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड वनांचल आंदोलनकारियों की मांग सम्मान तथा पेंशन को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. गत दिनों महगामा में पूर्व निर्धारित आर्थिक नाकेबंदी के तहत कोयले की ढुलाई पर रोक लगायी गयी थी. आंदोलनकारियों की मांग को दबाने के लिए प्रशासन की ओर से मुकदमा किया गया है. मुकदमा करने के पीछे सरकार की एक मात्र मंशा है आंदोलन को दबाना. सरकार ऐसे संवेदनशील मामले पर आंदोलनकारियों को सम्मान देने के बजाय केस में फंसा रही है. सरकार की मंशा आंदोलनकारियों को प्रताडि़त करने की है. सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब अलग राज्य के लिए आंदोलन कर सकते हैं तो अपने हक के लिए भी आंदोलन करते रहेंगे. जेल जाने से कोई एजराज नहीं है. श्री सिंह ने यह भी कहा कि यदि दबाव दिया गया तो आगे का आंदोलन और भी चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा. श्री सिंह ने जोर देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने आश्वासन के अनुरूप कार्य नहीं किया तो फिर से आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी. वार्ता के दौरान राजेश महतो, नीलरंजन वर्मा, सुभाष मंडल, विलास मंडल, शंकर मंडल, उस्मान गणी सिद्धिकी समेत अन्य लोग शामिल थे.
ओके::फ्लैग-झारखंड वनांचल आंदोलनकारियों ने कहा
–एक सप्ताह के अंदर मांगें नहीं मानी गयी तो फिर से करेंगे आर्थिक नाके बंदी : वीरेंद्र संवाददाता, गोड्डासोमवार की देर शाम स्थानीय कलाली मुहल्ले में झारखंड वनांचल आंदोलन कारियों ने प्रेस वार्ता की. मोरचा के जिला अध्यक्ष प्रो वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड वनांचल आंदोलनकारियों की मांग सम्मान तथा पेंशन को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement