-दूसरी शिकायत में बैंक ने मुआवजा राशि केसीसी ऋण में काटा-शिकायत पर डीसी ने दिये जांच के निर्देश प्रतिनिधि, गोड्डापथरगामा के खैरा जोगिया सिघैंयडीह घाट, पंचायत गंगटाकला के आपदा प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि का चेक देने के एवज में 100-100 रुपये नाजायज वसूलने की शिकायत को डीसी राजेश कुमार शर्मा ने गंभीरता से लिया है. डीसी ने संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के वेतन पर तत्काल रोक लगाने एवं जांच के बाद ही वेतन रिलीज करने का आदेश दिया है. ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जिला परिषद सदस्य सियाराम भगत से की थी. श्री भगत ने मामले को डीसी से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी………………………………..आपदा क ी मुआवजा राशि को केसीसी ऋण में काटा वहीं दूसरी शिकायत कोरका स्टेट बैंक की भी की गयी है. जिला परिषद सदस्य ने बताया कि आपदा प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि बैंक की ओर से काट ली गयी है. सदस्य श्री भगत ने बताया कि जिन लाभुकों की राशि काटी गयी है वे उक्त ब्रांच के केसीसी ऋण धारक हैं. बताया कि पंचायत विशाहा के चरकाघाट के सीताबी पंजियारा, सुनील भगत, मदन राणा, शत्रुघ्न चौधरी के खाते में आपदा के मुआवजे की राशि हस्तांतरित हुई थी. खाते में राशि पहंुचते ही ब्रांच मैनेजर द्वारा राशि की निकासी कर ली गयी. इस पर डीसी श्री शर्मा ने कार्यपालक दंडाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू को जांच का आदेश देते हुए बैंक के उच्चाधिकारी सहित सरकार को लिखने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग:मुआवजा चेक देने के एवज में नाजायज राशि वसूलने का मामला
-दूसरी शिकायत में बैंक ने मुआवजा राशि केसीसी ऋण में काटा-शिकायत पर डीसी ने दिये जांच के निर्देश प्रतिनिधि, गोड्डापथरगामा के खैरा जोगिया सिघैंयडीह घाट, पंचायत गंगटाकला के आपदा प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि का चेक देने के एवज में 100-100 रुपये नाजायज वसूलने की शिकायत को डीसी राजेश कुमार शर्मा ने गंभीरता से लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement