-सीओ के आश्वासन पर लौटे ग्रामीण -समझाने पर वापस लौटे ग्रामीणतसवीर: 06 समझाते सीओ, 07 मौजूद महिलाएं प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों ने उपायुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गये. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे थे. उनके साथ पंचायत के मुखिया, उपमुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे. कई प्रभावित परिवारों को डेढ़ माह बीतने के बावजूद अब तक कोई राशि नहीं मिल पायी है. प्रभावित परिवारों ने बताया कि मुआवजे का आवेदन भरा कर आवेदन प्रपत्रों को अब तक पंचायत भवन में ही रखा गया है. जब ग्रामीणों ने पुन: मुआवजे की मांग की तो आवेदन नहीं मिलने की बात बतायी गयी. इस पर ग्रामीण गुस्से से बौखला गये और पंचायत भवन में पंचायत सेवक को घंटों बंधक बना लिया था. पुन: आश्वासन मिलने के बाद पंचायत सेवक को मुक्त किया गया था. इसके बाद भी जब छूटे हुए ग्रामीणों को राशि नहीं मिली तो ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर मुआवजे की गुहार लगायी है. बाद में डीसी के निर्देश पर पहुंचे सीओ दिवाकर प्रसाद ने पहुंचे ग्रामीणों को समझा-बुझा कर वापस भेजा. आवेदकों का नाम सूचीबद्ध कर लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर पंचायत के मुखिया संजय झा, उपमुखिया नीलम देवी सहित पंचायत प्रतिनिधि अमित कुमार आदि मौजूद थे. वहीं मामले की जानकारी होने पर नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी.
BREAKING NEWS
ओके::मुआवजा से वंचित प्रभावित परिवारों ने डीसी कार्यालय के समक्ष दिया धरना
-सीओ के आश्वासन पर लौटे ग्रामीण -समझाने पर वापस लौटे ग्रामीणतसवीर: 06 समझाते सीओ, 07 मौजूद महिलाएं प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों ने उपायुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गये. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण समाहरणालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement