प्रतिनिधि, बोआरीजोर बोआरीजोर हाइस्कूल मैदान में गुरुवार को झामुमो की बैठक जिलाध्यक्ष राजेश मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान बोआरीजोर झामुमो प्रखंड इकाई का पुनर्गठन किया गया. श्री मंडल ने बताया कि प्रखंड इकाई का अध्यक्ष आनंद मरांडी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश भगत, सचिव दिलीप किस्कू, कोषाध्यक्ष विष्णु साह को मनोनीत किया गया है. झामुमो प्रखंड इकाई के चुनाव में अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार ने दावेदारी ठोकी.
अध्यक्ष के लिए आनंद मरांडी, दिलीप किस्कू व मांझी मरांडी के दावेदारी पेश किये जाने के बाद भी एक तरफा निर्णय लेकर आनंद मरांडी को अध्यक्ष बना दिया गया. इसके बाद दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं जम कर इसका विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि चुनाव में पक्षपात किया गया है. इसकी शिकायत कें द्रीय समिति को की जायेगी.मौके पर झामुमो नेता सुबल मंडल, रिजवान अंसारी, रोबिन तुरी, शमशुल अंसारी, वकिल साह, राजकुमार भगत आदि उपस्थित थे.