प्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा कस्तूरबा विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उदघाटन प्रमुख अजय भगत व बीइइओ मार्टिन मंगल सोरेन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. समर कैंप में छात्राओं ने एकल गायन, हस्त कला, पेंटिंग, शतरंज, बैडमिंटन, दौड़, फुटबॉल, प्रदर्शनी, नाटक, लोक नृत्य में हिस्सा लिया.
सफल प्रतिभागियों को प्रमुख श्री भगत व बीइइओ श्री सोरेन ने पुरस्कृत किया. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव, वार्डन बिजली कुमारी, शिक्षिका अनिता कुमारी, कल्याणी त्रिवेदी, सुदिप्ता किस्कू आदि उपस्थित थे.