गोड्डा सुंदरपहाड़ी थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात छापेमारी कर मवेशी से लदे दो वाहनों को जब्त किया है. दोनों पिकअप वाहनों पर 17 से अधिक मवेशी लदे थे. पुलिस ने वाहन चालक सहित मवेशी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. वाहन चालक व मालिक के खिलाफ पशु तस्करी का मामला दर्ज किया गया है.
मामले को लेकर सुंदरपहाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने वाहन संख्या बीआर 10 जीए 2097 व बीआर 10 जीए 0470 को जब्त कर लिया है. वहीं जब्त पशुओं को पशुपालन विभाग के निरीक्षक सुधीर प्रसाद सिंह के जिम्मे सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामले को लेकर पशु मालिक राधे साव, ट्रक मालिक इकराम, चालक पंकज यादव, मो यादव, मो पांजू व सिंधु कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी पशु निरीक्षक ने दी. बताया कि पशुओं को धोरैया होते हुए हिरणपुर ले जाया जा रहा था. गौरतलब है कि गोड्डा सहित बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में पशुओं की तस्करी होती है. प्रत्येक हाट से पशुओं को खरीद कर पड़ोसी राज्य बंगाल में बेचा जाता है.