29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::फ्लैग-महुआटांड़ के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा निर्मल भारत अभियान का लाभ

— ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा आवेदनतस्वीर: 13 महुआटांड़ गांव कीप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटप्रखंड के सकरी फु लवार पंचायत अंतर्गत महुआटांड़ गांव में निर्मल भारत अभियान का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. गांव में एक भी शौचालय निर्माण कार्य नहीं कराया गया है. सरकार करोड़ों की राशि निर्मल भारत अभियान के तहत खर्च कर […]

— ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा आवेदनतस्वीर: 13 महुआटांड़ गांव कीप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटप्रखंड के सकरी फु लवार पंचायत अंतर्गत महुआटांड़ गांव में निर्मल भारत अभियान का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. गांव में एक भी शौचालय निर्माण कार्य नहीं कराया गया है. सरकार करोड़ों की राशि निर्मल भारत अभियान के तहत खर्च कर रही है. बावजूद गांव में शौचालय का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. इस बाबत ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है. ग्रामीण लखीराम हांसदा, संतलाल हांसदा, सज्जन ठाकुर, अरुण ठाकुर, मंटू ठाकुर, राजेश कुमार, अंजू देवी सहित कई ग्रामीणों ने आवेदन देकर गांव में शौचालय निर्माण कराने की मांग की है. नहीं ली गयी सुधि तो होगा आंदोलनग्रामीणों ने बताया कि बीडीओ को आवेदन देकर मामले से अवगत करा दिया गया है. यदि 15 दिनों के अंदर सुधि नहीं ली गयी तो ग्रामीण विवश होकर आंदोलन को बाध्य होंगे.रघुवर सरकार से जगी थी आसमहुआटांड़ के ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश में रघुवर सरकार बनने से ग्रामीणांे में आस जगी थी. शौचालय निर्माण हो जाने से गांव की बहू, बेटी को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता. लेकिन ग्रामीणों की आस पर पानी फिर गया है.—————————–ग्रामीणों की ओर से आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.- कुमार अभिषेक सिंह, बीडीओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें