-सोमवार की देर रात 12 से एक बजे के बीच गांव में मचाया तांडव- ग्रामीणों ने हाथी को बिहार की सीमा में खदेड़ाप्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के मड़पा पंचायत अंतर्गत क मलचक गांव में हाथी ने उत्पात मचाते हुए गांव के जागेश्वर यादव का घर तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात करीब 12 से एक बजे के बीच बोआरीजोर वन क्षेत्र के ललमटिया पहाड़ी क्षेत्र से हाथी ने कमलचक गांव में प्रवेश कर जागेश्वर यादव का घर क्षतिग्रस्त कर डाला. घर में श्री यादव की पत्नी रूकमणि देवी सो रही थी उसको हाथी ने सूड़ में लपेट कर पटक दिया. इस घटना में महिला घायल हो गयी. स्थानीय चिकित्सकों द्वारा महिला का इलाज किया गया. हाथी के आने पर ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर आस-पास के जुटे ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ा. जानकारी के अनुसार झुंड से बिछड़ा हाथी बलबड्डा अमौर होते हुए बिहार क्षेत्र में प्रवेश कर गया है. हाथी के साथ एक हाथी का बच्चा भी साथ बताया जा रहा है.भूख से बौखलाये हाथी ने मचाया तांडवभूख से बौखलाये हाथी ने श्री यादव का घर तोड़ने के बाद घर में रखा चावल खाकर भूख मिटाया. हाथी ने अपने बच्चे को भी अनाज खिला कर भूख मिटाया.——————————-” हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त घर का मुआवजा दिये जाने को लेकर वन विभाग बोआरीजोर को पत्राचार किया जायेगा.”-राजीव कुमार, सीओ मेहरमा……………..तस्वीर: 08 क्षतिग्रस्त घर, 09 घायल महिला
ओके….. हाथी ने एक घर तोड़ा, एक महिला घायल
-सोमवार की देर रात 12 से एक बजे के बीच गांव में मचाया तांडव- ग्रामीणों ने हाथी को बिहार की सीमा में खदेड़ाप्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के मड़पा पंचायत अंतर्गत क मलचक गांव में हाथी ने उत्पात मचाते हुए गांव के जागेश्वर यादव का घर तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात करीब 12 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement