29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::मांछीटांड़ पंचायत के मुखिया के साथ मारपीट

–थाना में मामला दर्ज–दूसरे पक्ष ने भी थाना में दिया आवेदनतस्वीर: 33 थाना में मामले की जानकारी देते मुखिया ललित गंधर्वप्रतिनिधि, पथरगामारविवार को मांछीटांड़ पंचायत के मुखिया ललित गंधर्व के साथ गांव के मुसलिम टोला के दो लोगों ने जम कर मारपीट की. जिसमें मुखिया घायल हो गये. मुसलिम टोला के ओफिल सोरेन तथा उसके […]

–थाना में मामला दर्ज–दूसरे पक्ष ने भी थाना में दिया आवेदनतस्वीर: 33 थाना में मामले की जानकारी देते मुखिया ललित गंधर्वप्रतिनिधि, पथरगामारविवार को मांछीटांड़ पंचायत के मुखिया ललित गंधर्व के साथ गांव के मुसलिम टोला के दो लोगों ने जम कर मारपीट की. जिसमें मुखिया घायल हो गये. मुसलिम टोला के ओफिल सोरेन तथा उसके दो भाई ने मुखिया की पिटाई की. इस बाबत मुखिया ललित गंधर्व ने पथरगामा थाना में मामला दर्ज कराया है.मुखिया ललित गंधर्व में पथरगामा थाना में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि ओफिल सोरेन ने मुसलिम टोला में बनायी गयी नाली की समस्या को लेकर बुलाया था. मुखिया के पहंुचते ही ओफिल सोरेन, राजा हेंब्रम का पुत्र व रंगलाल हेंब्रम का पुत्र गाली-गलौज की. विरोध करने पर मारपीट की. जबकि दूसरी ओर से ग्रामीण मोफिल सोरेन, रमेश हेंब्रम, दिलीप हेंब्रम, मजलिस सोरेन, तालाबाबू मुर्मू, मिथिलेश सोरेन, राजेश मुर्मू ने भी अपनी ओर से थाना में आवेदन देते हुए बताया कि गांव में पीसीसी सड़क के निर्माण के बाद से जल जमाव की स्थिति हो गयी. इसको लेकर ग्रामीणों ने नाला के माध्यम से पानी निकासी की मांग को लेकर मुखिया को खबर किया. मुखिया ने ग्रामीणों को नाली बनाते देख कहा कि गांव में नाला बनाने का टेंडर नहीं हुआ है. उस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मुखिया से विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों में मारपीट हो गयी. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी मुखिया तथा उसके सहयोगियों ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. —————————-पथरगामा थाना में मुखिया ललित गंधर्व आवेदन दे कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. -फ्रांसिस जोसेफ तिर्की, थाना प्रभारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें