25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::एक माह पूर्व बनी गंगासागर मोड़ से केंचुआ चौक तक की सड़क में आयी दरारें

-केंचुआ चौक से दिग्धी सड़क की भी हालत जर्जर-प्रखंड वासियों में आक्रोश-सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने का लगाया आरोपतसवीर: 23 मुख्य मार्ग की स्थितिप्रतिनिधि, महगामा महगामा में गंगासागर मोड़ से केंचुआ चौक तथा केंचुआ चौक से दिग्धी तक बनायी गयी सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. इन सड़कों का निर्माण […]

-केंचुआ चौक से दिग्धी सड़क की भी हालत जर्जर-प्रखंड वासियों में आक्रोश-सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने का लगाया आरोपतसवीर: 23 मुख्य मार्ग की स्थितिप्रतिनिधि, महगामा महगामा में गंगासागर मोड़ से केंचुआ चौक तथा केंचुआ चौक से दिग्धी तक बनायी गयी सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. इन सड़कों का निर्माण महज एक माह पूर्व हुआ था. गंगासागर मोड़ से केंचुआ चौक तक सड़क मरम्मत करायी गयी थी. वहीं केंचुआ से दिग्धी तक नयी सड़क का निर्माण कराया गया था. अप्रैल माह में ही सड़क का काम पूरा हुआ था. बस एक माह में ही सड़कों की सूरत बदल गयी. गंगासागर मार्ग पर श्याम सेवा ट्रस्ट के ठीक सामने सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. वहीं कई स्थानों पर सड़क की परतों में भी दरार आ रही है. सड़क की हालत इतने कम दिनों में ही जर्जर हो गयी. इसको लेकर प्रखंडवासियों में आक्रोश है. सड़क की हालत देख कर ही सड़क की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा नहीं है कि सड़क की गुणवत्ता को दुरुस्त करने की मांग को लेकर प्रखंड में आवाज नहीं उठायी गयी थी. प्रखंडवासियों ने गुणवत्तापूर्ण काम कराने की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर धरना-प्रदर्शन भी किया था. लेकिन गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण तो दूर किसी ने इसकी सुधि तक नहीं ली. मालूम हो कि सड़क मरम्मत व निर्माण कार्य का काम बाबा कंस्ट्रक्शन ने कराया था. कई बार प्रखंडवासियों ने कंस्ट्रक्शन के कर्मियों पर गुणवत्तापूर्ण काम करने कहा था. लेकिन इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया और सड़कों की हालत सब के सामने है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें