बसंतराय : प्रखंड के सुस्ती पंचायत के रामपुर स्थित उत्क्रमित मवि भवन का शिलान्यास विधायक संजय प्रसाद यादव ने सोमवार को किया.करीब 14 लाख की लागत से विद्यालय में पांच कमरा के भवन निर्माण होना है. श्री यादव ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए वे प्रयासरत है.
विकास को लेकर कोई समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कक्ष बनने से बच्चों को विद्यालय में पठन–पाठन करने में सुविधा होगी.मौके पर राजद जिला सचिव एहतेशामुल हक, वरुण यादव, वनारसी देवी, सुरेश यादव, वकील यादव, जमालउद्दीन, कैलाश पंडित आदि मौजूद थे.