प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा विद्युत सब स्टेशन में 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम रविवार सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा. इसके पहले ही पूरे शहर की बिजली काट दी जायेगी. 33 हजार का लाइन ब्रेक डाउन कर दिया जायेगा. इसके बाद ही काम प्रारंभ होगा. यह जानकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि ललमटिया से बड़ा क्रेन मंगा लिया गया है. काम पूरा होने में दो दिन का समय लग सकता है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को संभवत: देर रात तक बिजली आने की संभावना है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पूर्व में पांच एमवीए का दो-दो ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. जिसको अब बदला जाना है. उसके स्थन पर नया 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाना है. मालूम हो कि पूर्व में लगाये गये दो ट्रांसफॉर्मर से शहर को ठीक ढंग से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाती थी. ट्रिप हो जाने के कारण शहर की बिजली व्यवस्था प्रभावित रहती थी. शाम होते ही बिजली काट दी जाती थी. इस समस्या से अब शहरवासियों को निजात मिलेगी. लेकिन दो दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित होने से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. 36 घंटे के बाद ही आपूर्ति को सुचारु रूप से बहाल किया जा सकता है. पूर्व के दोनों ट्रांसफॉर्मर को हटा कर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. काम आज से प्रारंभ हो जायेगा. -गोपाल प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, गोड्डा
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-गोड्डा विद्युत स्टेशन में आज लगेगा 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर
प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा विद्युत सब स्टेशन में 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम रविवार सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा. इसके पहले ही पूरे शहर की बिजली काट दी जायेगी. 33 हजार का लाइन ब्रेक डाउन कर दिया जायेगा. इसके बाद ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement