17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में नहीं है ऐंटी रेबीज वैक्सीन

तस्वीर: 11 अस्पताल से निराश होकर घर लौटता घायल व उसके परिजननगर प्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड के सैदापुर पंचायत अंतर्गत सैदापुर गांव के पींटू मांझी (11 वर्ष ) को कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया. गुरुवार को सदर अस्पताल में घायल पींटू सुई लेने के लिए पहुंचा. लेकिन बगैरंग सुई लिये ही उसे निराश होकर घर […]

तस्वीर: 11 अस्पताल से निराश होकर घर लौटता घायल व उसके परिजननगर प्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड के सैदापुर पंचायत अंतर्गत सैदापुर गांव के पींटू मांझी (11 वर्ष ) को कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया. गुरुवार को सदर अस्पताल में घायल पींटू सुई लेने के लिए पहुंचा. लेकिन बगैरंग सुई लिये ही उसे निराश होकर घर लौटना पड़ा. मौके पर पिता मनोज मांझी ने बताया कि गांव में ही पींटू को पागल कुत्ते ने चार मई को काट कर जख्मी कर दिया था. चार मई को भी अस्पताल में एंटी रेबीज सुई नहीं मिलने पर मेडिकल स्टोर से तीन सौ रुपया में खरीद कर सुई लाना पड़ा. चिकित्सकों द्वारा सात मई को एंटी रेबीज की दूसरा डोज देने के लिए बुलाया गया. सुबह से अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं. वैक्सीन नहीं दिया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मी कहते है कि वैक्सीन नहीं है. मेडिकल से लाना पड़ेगा. मजदूर आदमी हैं. हर बार महंगी वैक्सीन खरीद कर नहीं ला सकते हैं.—————————” एंटी रेबीज की वैक्सीन खत्म हो गयी है. हैदराबाद से वैक्सीन मंगाया जा रहा है. दो दिनों के अंदर अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध हो जायेगा. ”-मुकेश कुमार, मैनेजर, सदर अस्पताल गोड्डा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें